अजमेर के पास हैं ये खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, शानदार नजारे जो बेहद मनोहक है ।

फॉय सागर झील

अजमेर की फॉय सागर झील का निर्माण 1892 में हुआ था. इस झील की खूबसूरती आपको आकर्षित करेगी.

पुष्कर

पुष्कर एक प्रमुख तीर्थ स्थान है. यहां ब्रह्मा जी का मंदिर है. यहां की पुष्कर झील देश के 5 पवित्र सरोवरों में से एक मानी जाती है.

तारागढ़ किला

अरावली के पर्वत पर बसा तारागढ़ किला बेहद खास है. अजमेर के इस किले में प्रवेश के लिए 3 विशाल द्वार बने हुए हैं.

पृथ्वीराज चौहान स्मारक

इतिहास का बेहतरीन योद्धा पृथ्वीराज चौहान का स्मारक भी इस जिले में है. यह तारागढ़ रोड पर बना हुआ है.

अढ़ाई दिन का झोपड़ा

अढ़ाई दिन का झोपड़ा भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं.

अकबर का महल और संग्रहालय

अजमेर के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में शामिल अकबर का महल और संग्रहालय में कई पुराने सैनिक हथियार और मूर्तियां मिलेंगी.

किशनगढ़ किला

अजमेर के पास स्थित किशनगढ़ किला काफी ऐतिहासिक है. यह किला बेहद विशाल है. किशनगढ़ किला की अजमेर से दूरी 27 किमी है.